फुलवारी शरीफ, अजीत। रक्षाबंधन के दिन पटना के गौरीचक के रहने वाले एक पिकअप चालक की मौत की गुटी सुलझाने में थाना पुलिस पूरी तरह उलझ कर रह गया है. पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि अभी तक परिजन एफ आई आर दर्ज करने थाना नहीं पहुंचे । हालांकि पिकअप चालक की लाश के साथ परिवार वाले और उसके समर्थन में ग्रामीणों ने घंटे हो हंगामा किया। यह पूरी घटना संपतचक के सोहगी मोड़ के पास एक निजी अस्पताल के पास हुई. यहां लाश के साथ हंगामा कर रहे परिवार वालों का कहना था कि गुरुवार दोपहर में चालक गोलू को बुलाकर उसका फुफेरे भाई अमित पटना सिटी ले गया और फिर उसी शाम उसकी लाश को लाकर चालक के घर के दरवाजे पर फेंक दिया. अमित उसी समय से फरार चल रहा है इस पूरे मामले में उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है.
क्या है पूरा मामला …
रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को दोपहर के 2:00 बजे अजीम चक थाना गौरीचक निवासी राजकुमार राय के बेटे पिकअप चालक गोलू कुमार को पटना सिटी का मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के रानीपुर इलाके में रहने वाले फुफेरे भाई अमित कुमार ने पार्टी करने के लिए बुलाया. गोलू के पिता राजकुमार का कहना है कि 2:00 बजे उनका बेटा अपनी बुआ के घर जाने के लिए निकला था और देर शाम करीब 6:00 बजे उसकी लाश को उसका फुफेरे भाई और तीन अन्य लोग उनके दरवाजे पर लाकर छोड़ दिया और बिना कुछ बताएं वहां से फरार हो गए. मृतक गोलू के पिता राजकुमार ने आरोप लगाया है कि पार्टी के बहाने जहर देकर उनके बेटे की हत्या अमित कुमार और उसके साथ अन्य लोगों ने किया है. वही मामले को लेकर संपतचक के एक निजी अस्पताल के पास अपना तफरी का माहौल रहा .
अचानक दरवाजे पर जवान बेटे की लाश देख माता-पिता पत्नी समेत पूरे परिवार वालों कोहरा मच गया . इतना ही नहीं घटना की जानकारी मिलने पर अजीम चक गांव में संन सनी फैल गई. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक गोलू को क्या हो गया और उसे इस तरह लावारिस फेंक कर उसका अपना ही रिश्तेदार भाई क्यों फरार हो गया. हालांकि डेड बॉडी को लोग संपतचक केेेे नारायण हॉस्पिटल अस्पताल लेकर भी गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक गोलू का ससुराल भी संपतचक के सिरपतपुर गांव में है जिसे लेकर ससुराल के बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए. इसके बाद मृतक के परिजन सड़क पर काफी देर तक हो हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी एवं परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया . घटना की जानकारी मिलने पर गौरीचक थाना पुलिस वहां पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली.
गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करने के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी कि उसकी मौत कैसे हुई . मृतक के शरीर पर किसी तरह का चोट चपेट का निशान नहीं पाया गया है.