बिहार

28 नवंबर से पटना में चलेगा विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान!

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): जाम अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने तथा सड़क पर वाहनों का निर्बाध परिचालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने आईजी, डीएम, एसएसपी,एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक। सीवरेज निर्माण, सड़क खुदाई, विद्युत पोल, रेगुलेशन, पार्किंग के कारण ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था में आ रही समस्या पर किया गया विमर्श

सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था की होगी जांच तथा मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने एवं वाहन जब्त करने का दिया निर्देश। प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने पटना शहर में जाम एवं अतिक्रमण से लोगों को निजात दिलाने हेतु आईजी डीएम एसएसपी,एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी , नगर आयुक्त , सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आयुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया.

28 नवंबर से पटना शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत सड़क पर वाहन के निर्बाध परिचालन में आ रही समस्या को दूर किया जाएगा। इसके तहत सड़क पर ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था कायम करने हेतु वाहनों की जांच की जाएगी तथा यातायात में बाधक बने वाहनों को जब्त कर मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ट्रैफिक की समस्या कई विभागों से संबद्ध होने के कारण बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विमर्श किया गया तथा उनके विभाग द्वारा शहर में संचालित कार्यों के कारण ट्रैफिक में आ रही समस्या पर विमर्श किया गया। इस दिशा में प्रथमत:नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज निर्माण हेतु सड़कों की यत्र तत्र खुदाई करने के कारण उत्पन्न ट्रैफिक की समस्या पर विचार किया गया। इसके लिए निर्देश दिया गया कि एक सड़क पर शुरू से सीवरेज निर्माण का कार्य पूरा होने के उपरांत ही नई सड़क पर सीवरेज निर्माण हेतु खुदाई का कार्य किया जाय.

Advertisements
Ad 2

सड़क पर अव्यवस्थित रूप में लगे विद्युत पोल के कारण वाहनों के परिचालन में आ रही कठिनाई पर भी विमर्श किया गया इसके लिए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ऐसे विद्युत पोल को चिन्हित कर सुचारू व्यवस्था कायम करने का निर्देश दिया गया।सड़कों पर वाहनों के जहां-तहां अव्यवस्थित रूप में रुक जाने के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है इसके लिए ऐसे वाहनों को धावा दल के द्वारा जब्त कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

शहर में पार्किंग की सुचारू व्यवस्था हेतु पार्किंग सॉफ्टवेयर के तहत ऐप विकसित करने का निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिया। इसके लिए वैसे स्थानों को चिन्हित करने तथा सूची बनाने का निर्देश दिया गया. पटना नगर निगम के नगर आयुक्त को वेंडिंग जोन की सीमा गठित करने का निर्देश दिया ताकि जाम की समस्या पैदा ना हो तथा दुकानदारों का रोजगार भी सुचारू रूप से कायम रहे. आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था हेतु स्थलीय भ्रमण कर आवश्यकतानुसार प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया.

जाम की समस्या को दूर करने हेतु गांधी सेतु एवं जेपी सेतु पर भी सतत एवं प्रभावी निगरानी रखने तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया।बैठक मे पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय सिंह, जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि, नगर आयुक्त पटना श्री हिमांशु शर्मा ट्रैफिक एसपी श्री डी अमरकेश सिटी एसपी श्री विनय तिवारी क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्वनारायण यादव, उपनिदेशक खाद्य श्री धीरेंद्र झा सहित कई विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

हिंदी भाषा भारत में हिंदी आज भी अपेक्षित सबसे बड़ा दुर्भाग्य है

कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में हिंदी दिवस पर चित्रकला, निबंध लेखन और कविता प्रतियोगिता का आयोजन

प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा के हत्त्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम, आगजननी