बिहार

प्रेम आलोक मिशन स्कूल में वसंत पंचमी पर 24 घंटे का शारदम्बा यज्ञ

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के संपतचक बैरिया स्थित प्रेम आलोक मिशन स्कूल में वसंत पंचमी के मौके पर 24 घंटे का शारदाम्बा यज्ञ का आयोजन किया गया। विद्यालय निदेशक गुरु प्रेम ने बताया कि कोरोना महामारी से पूरा समाज और वातावरण अशुद्ध हो गया है । यज्ञ में जलने वाले आम की लकड़ी और अन्य पदार्थों से निकले धुंआ और अग्नि से वातावरण शुद्ध होता है। इतना ही नहीं यज्ञ से सुख शांति, समृद्धि व स्वास्थ्य भी उत्तम होता है। उन्होंने कहा कि अब विद्यालय फिर से गुलजार होने वाला है, ऐसे में बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य और आसपास के वातावरण की शुद्धता के लिए यज्ञ कराया गया । उन्होंने यज्ञ के वैज्ञानिक प्रमाणिकता पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह यज्ञ कोरोना महामारी से त्रस्त पूरे समाज की समृद्धि और स्वस्थ वातावरण में सहायक होगी।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव