बिहारराजनितिक

22 साल का अग्नि वीर योजना का का युवा घर बैठेगा और 75 साल के बूढ़े प्रधानमंत्री को एक और मौका चाहिए : मीसा भारती

फुलवारी शरीफ, अजीत। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी डॉक्टर मिसा भारती ने फुलवारी शरीफ इलाके में जनसंपर्क के दौरान कहा की बिहार के लोगों को नरेंद्र मोदी की 10 सालों की सरकार ने केवल ठगने का काम किया है. यहां एक भी कल कारखाना नहीं लगाया गया और जो कल कारखाना पहले सब बंद है उसे दुबारा खोला भी नहीं गया. अग्नि वीर योजना में 22 साल में युवा लड़का रिटायर हो जाएगा और 75 वर्ष का बूढ़ा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एक बार और मौका मांग रहे है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार को छलने का काम किया है. हम इस चुनाव में मुद्दों को लेकर जनता के बीच आए हैं. प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने 15 15 लाख खाते में देने महंगाई कम किया जाएगा लेकिन कोई काम सरकार ने नहीं किया.

उन्होंने कहा कि अभी कुछ माह पीछे चले तो जब राज्य में हमारी सरकार थी तो 17 महीने में जो हमने नौकरियां दी है वही काम एनडीए की सरकार 17 सालों में नहीं कर पाई. तेजस्वी प्रसाद ने जो वादा पहले किया था उसे पूरा करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि राम कृपाल यादव जी अपने चेहरे पर चुनाव नही लड़ते और नहीं वोट मांगते हैं वह तो देश के सामने महंगाई बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य समस्याओं को छोड़कर केवल केवल जात-पात धर्म मजहब के नाम पर लड़वाने मंदिर मस्जिद करके देश को भड़काने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने आते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों की आए दुगुनी की जाएगी लेकिन कुछ नहीं हुआ.

बिहार को स्पेशल पैकेज मिलेगा और स्पेशल दर्जा दिए जाएगा लेकिन कुछ नहीं मिला. प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो इधर उधर की बात करके चले जाते हैं. 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ रोजगार देंगे रक्षाबंधन पर गरीब महिलाओं को एक लाख की सहायता राशि रसोई गैस ₹500 में दिया जाएगा बिजली फ्री किया जाएगा. प्रधानमंत्री जी 2014 और 2019 के चुनाव में बिहार में जाकर जनता से वादा किए थे कि यहां जो चीनी मिल बंद है उसे चालू करेंगे और यहां के चीनी का चाय पियेंगे लेकिन अब तक चीनी मिल चालू नहीं हुआ. प्रधानमंत्री जी लोगों को झांसा में रखकर दो चुनाव जीत गए और इसी झांसे में रामकृपाल यादव भी दो बार चुनाव जीत गए. लोगों को लगा था कि प्रधानमंत्री जी जो कह रहे हैं उसे पूरा करेंगे लेकिन कुछ पूरा नहीं हुआ. हमारे बिहार में देश में 17 महीना में 5 लाख रोजगार देकर दिखाया है. उन्होंने कहा कि इस बार पाटलिपुत्र की जनता ने मन बना लिया है और उनकी जीत सुनिश्चित है.

Advertisements
Ad 1

महागठबंधन के पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार डॉ मीसा भारती फुलवारी प्रखंड में बेउर मोड़ बाईपास सत्तर फिट , एतवारपुर , हुल्लुकपुर, कुरथौल ,परसा, अब्दुल्लाह चक, छतना, रहीमपुर, सिमरा, मौलाना बुधुचक , झांईचक , ठूठीपुर, निसरपुरा, गंजपर, अलीपुर, नदियावां ,निरपुरा, ढनढना चक , बगड़ा रोड होते हरनी चक बलमी चक इलाके मे घूम घूम कर जनसंपर्क रोड शो व सभा करके लोगों को मोदी सरकार की कमियां गिनवाई और कहा कि इस बार मोदी सरकार की लहर खत्म हो चुकी है जनता ने जुमलेबाज मोदी सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है और इस बार जनता झांसे मे नहीं आने वाली है. इस दौरान इतवारपुर में कुरथौल पंचायत मुखिया रामबचन राय ने सत्तू लस्सी का प्रबंध किया. परसा बाजार में स्थानीय मुखिया सुजीत कुमार के नेतृत्व में हाथी और बुलडोजर के जरिए फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. बैंड बाजा के साथ कार्यकर्ता के जीत किनारे लगाते रहे. परसा बाजार में जनसभा कर लोगों को महागठबंधन के पक्ष मैं मजबूती से लोगों को मतदान करने बूथों तक ले जाने का सन्देश दिया गया।

इस दौरान पूर्व मंत्री श्याम रजक, राजद एमएलसी मुन्नी रजक, पूर्व प्रखंड प्रमुख विनोद यादव, प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव यादव,जिला परिषद दीपक मांझी,दिलीप यादव, अशोक यादव,श्रवण कुमार,उपेंद्र कुमार, रिंकू यादव,अरुण कुमार , भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास,मनोज यादव,प्रसिद्ध यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भारत प्रसाद, शेखर यादव सुमेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता का कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे

error: