बिहार

11 दुल्हन की हाथों में मेहंदी रचने और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनोखा विवाह 7 की हुई शुरुआत

पटना, अजित । वैष्णो स्वावलचन द्वारा मंगलवार को पटना के संपतचक स्थित अभिलाषा गार्डन एंड बैंक्वेट हॉल में गीत संगीत की धुन पर थिरकते हुए सभी 11 दिव्यांग जोड़े के हाथों में मेहंदी रचाई गई और इसके साथ अनोखा विवाह 7 कार्यक्रम का आगाज हुआ। मंगलवार प्रातः दिव्यांग जोड़े अपने परिवार के साथ सर्वप्रथम परंपरा रिजॉर्ट एंड बैंक्वेट हॉल पहुंचे तथा ‌खान पान के बाद मंडप में पुरोहित आचार्य बृजभूसन द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हल्दी का रस्म अदा करवाए। इस सामूहिक विवाह में बिहार के विभिन्न जिलों के साथ महाराष्ट्र का भी एक दिव्यांग जोड़ा जन्म-जन्मांतर तक साथ निभाने के संकल्प के साथ परिणय सूत्र में बंधने के उद्देश्य से इसमें शामिल हुए । इस अवसर पर आयोजक कुमारी वैष्णवी ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि अवसर और सम्मान मिले तो किसी के सहारे की जरूरत नहीं बल्कि वह कामयाबी के हर मंजिल को पाकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने में पूर्ण सक्षम है।

उक्त अवसर पर वरिष्ठ डॉ० किरण शरण ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता और कुमारी वैष्णवी के अथक प्रयास कि जितनी भी प्रसंशा की जाए वह कम है उन्होंने यह भी कहा कि अनोखा विवाह कार्यक्रम एक स्वक्ष समाज निर्माण के लिए उदाहरण है और इनर व्हील क्लब जो महिला एवम बाल विकास पर कार्य करती है उनकी प्रेसिडेंट विभा कुमार, सदस्य अर्चना सिन्हा , हेमा कुमारी ने सभी नवदम्पत्ति को उपहार प्रदान किया। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खास कर पहुंची एन आर आई डॉ नूपुर, डॉ० दिवाकर तेजस्वी, डॉ किरण शरण, डॉ० चितरंजन, रवि जी (हरी भाई साड़ी वाले) ,संचिता रंजन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित होकर नव दंपति को आशीर्वाद दिया तथा संगीत का आनंद लिए। इस अवसर पर समारोह के दौरान संगीत की प्रस्तुति भी. एस. म्यूजिकल ग्रुप ने किया वहीं स्वागत कुमारी वैष्णवी ने किया। सभी अतिथियों ने अनोखा विवाह को समाज और देश के लिए एक आदर्श बताया और यह भी कहा कि अनोखा विवाह हमारी बिहारी संस्कृति को पूरी तरह से रस्म, गीत संगीत और आपसी मेल मिलाप के माध्यम से जिंदा रखी है।

Advertisements
Ad 1

मेहंदी के रस्म के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चली जिसमें सभी जोड़े और उनके परिवारवाले समेत संस्था के स्वयंसेवियों ने जम कर थिरका। यह कार्यक्रम देर रात 12:00 बजे तक चली और फिर कार्यक्रम के समाप्ति की घोसणा कि गई।

Related posts

SSP अवकाश कुमार ने किया बाईपास थाना का औचक निरीक्षण

बहन से इश्क करता था इस लिए भाई ने प्रेमी को मार डाला

राम कृष्ण नगर थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक

error: