तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के मकसद से ब्लॉक तलवाड़ा के गांव पलाहड मे स्वर्गीय रमेश चंद्र डोगरा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है । इस संबंध मे जानकारी देते हुए क्लब के चेयरमेन विनय डोगरा ने बताया की बीस दिसंबर से गांव पलाहड के स्टेडियम मे वालीबाल का टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिस मे इलाके की कई टीमों भाग लेंगी । वहीं विनय ने बताया की जो टीम इस टूर्नामेंट मे भाग लेनी चाहती है वह अपनी एंट्री दस दिसंबर से स्त्रा दिसंबर करवा सकती है और एंट्री करवाने और जानकारी लेने के लिए के लिए 7986958377,9779572689,9464823303 नंबरों पर संपर्क कर सकते है ।उन्होने ने सभी टीमों से अनुरोध किया है वह जल्द से जल्द अपनी एंट्री करवा कर टूर्नामेंट मे भाग ले । इस मौके पर मनु शर्मा, अनूप कालिया , राहुल शर्मा, अमित रिंकू, जसविंदर जस्सी, राजू ढुलाल, के पी पहलवान, विमल ‘ हैप्पी, अमन कुमार, सोनू, रवींद्र , नेवी, पन्कु ठाकुर, साहिल डोगरा नोनू,मोंटू धर्मपुर, निशांत तंगड़ी, रोहित, विनोद शर्मा, प्रवेश शारदा, ज्योति गौतम, अनिल कुमारआदि हाजिर थे।