तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): तलवाड़ा के नजदीक पढ़ते अड्डा चीर का खूह की नहर का पानी कम होने से लेकर स्थानीय लोगों ने इक गाड़ी को नहर मैं देखा तो उन्होंने तुरंत तलवाड़ा थाना को सूचित किया जिसमें थाना प्रभारी अपनी टीम समेत उस जगह पर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी को नहर से बाहर निकाला। एस एच ओ तलवाड़ा ने बताया कि यह गाड़ी काफी लंबे समय से नहर में पड़ी हुई थी जिस को बाहर निकाला गया है जिसमें कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है इस गाड़ी की कोई भी नंबर प्लेट नहीं है पुलिस ने मामला दर्ज करके अगले री कार्रवाई शुरू कर दी है।
previous post