उत्तरप्रदेशक्राइम

मकान में चल रहा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन पुलिस कस्टडी में!

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी के पास एक मकान में कई दिनों से लड़कियों व लड़कों के आने-जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पता चला कि यहां पर दो लोग मिलकर सेक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने यहां दो लड़कियों समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने अपनी ओर से एफआईआर दर्ज की है। हालांकि देर रात तक पकड़े लोगों से पूछताछ की जा रही थी, उनकी गिरफ्तारी से पुलिस इंकार करती रही.

इंस्पेक्टर सचिन सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस बारे में सूचना दी थी। हिरासत में ली गई एक लड़की दिल्ली और दूसरी लखनऊ की है। इनके अभिभावकों को सूचना दे दी गई है। जानकारी जुटायी जा रही है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये युवक के तार कुछ दिन पहले विभूतिखंड में पकड़े गये सेक्स रैकेट से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इस बारे में पड़ताल की जा रही है.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

बताया जा रहा कि एक लड़की लखनऊ के ही एक स्पा सेंटर में काम करती थी। कुछ दिन से वह यहां आने लगी थी। इस रैकेट के मुख्य संचालक तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही है। दूसरे प्रदेश की भी लड़कियां आती थी।

Related posts

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

फुलकाहा पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग कांड में संलिप्त चार वारंटी को किया गिरफ्तार, चोरी का एक बाइक भी जप्त!

ऑटो सवार बदमाशों ने महिला से लूटे 3 लाख के जेवरात