ताजा खबरेंबिहार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या!

पटनासिटी: राजधानी पटना में प्रेम प्रसंग में
युवक की हत्या हुई है. हत्या से नाराज लोगों ने आज प्रेमिका के घर पर पथराव किया है. यह घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अजीमाबाद की है.घटना के बारे में युवक अंशु के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि प्रेमिका ही युवक को बीती रात में कॉल कर बुलायी थी. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. उसकी हत्या गला काटकर कर दी गई. पटना पुलिस ने प्रेमिका समेत दो गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन आक्रोशित हो गए और प्रेमिका के घर पर हमला बोल दिया. प्रेमिका के घर पर पथराव किया गया है. इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने प्रेमिका समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस प्रेमिका से पूछताछ करने वाली है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: