झारखण्ड

पाँच किलो अफीम के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार!

चतरा(न्यूज़ क्राइम24): सदर थाना क्षेत्र स्थित पाराडीह पंचायत के डोमन बगिचा से 4 अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने 5 किलो अफीम बरामद किया है। कार्रवाई शुक्रवार की देर शाम की गई। एसडीपीओ अविनाश कुमार और सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

Advertisements
Ad 1

गिरफ्तार लोगों में मो. अलतमस, मो. नाहिर, संदीप कुमार और अमित कुमार शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चारों आरोपी हरियाणा और पंजाब के तस्करों को अफीम सप्लाई करने की तैयारी में है। इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई कि और चारों को गिरफ्तार कर लिया। मो. अलतमस, मो. नाहिर महुआ चौक लाइन मोहल्ला और संदीप कुमार व अमित कुमार किशुनपुर मोहल्ले का रहने वाला है।

Related posts

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

error: