बिहार

अररिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विदेशी शराब जप्त और दो व्यक्ति भी गिरफ्तार!

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में बैरगाछी पुलिस को मिली बड़ी सफलता विदेशी शराब सहित दो व्यक्ति को लिया हिरासत में। बताया गया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया उसी दरम्यान जांच के क्रम में एक पिकअप वेन में विदेशी शराब पाया गया। वैन में दो व्यक्ति मौजूद था जिसे मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में अररिया SDPO एवं बैरगाछी पुलिस हरेंद्र कुमार एवं पुलिस बल ने वाहन चालक को रोकने कहा तो चालक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया जो असफल रहा जब वेन का चेकिंग किया गया तो देखा गया कि पिकअप वेन के ऊपर से भूसी था भूसी को हटाया गया तो नीचे विदेशी शराब पाया. अररिया SDPO ने वाहन चालक एवं तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया।

Advertisements
Ad 1

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: