जमुई(मो. अंजुम आलम): सड़क दुर्घटना में घायल हुए नगर थाना क्षेत्र के लखापुर गांव निवासी 35 वर्षीय गुड्डू सिंह कि बीते गुरुवार की देर रात मौत हो गई। मृतक के पिता सह सेवानिवृत्त शिक्षक जगदंबी सिंह ने बताया कि उनके पुत्र परिवार के सदस्यों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बोलेरो वाहन से शेखपुरा जा रहा था। इसी दौरान शेखपुरा- बरबीघा मुख्य मार्ग पर माउर गांव मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उक्त वाहन में ठोकर मार दिया। जिससे उनके पुत्र के साथ-साथ बोलेरो पर सवार सभी लोग घायल हो गए। गश्त कर रही पुलिस की मदद से इलाज को लेकर सभी को शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां आवश्यक जांच के बाद चिकित्सक ने मेरे पुत्र को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में विपिन सिंह, बबलू सिंह, राजीव सिंह सहित अन्य का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ वर्ष पूर्व मेरे बड़े पुत्र मुकेश सिंह का भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गया था। घर के कमाऊ सदस्य के असमय मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा है। मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है।