झारखण्ड

सड़क का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): सड़क का अतिक्रमण कर व्यवसाय करनेवाले वैसे सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें सड़क पर से हटानी पड़ेगी। जिला प्रशासन ने इसके सख्त आदेश दिए है। रविवार को इसी आदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं एएसपी के नेतृत्व में हीरापुर हटिया पुलिसलाइन कोर्ट रोड समेत अन्य क्षेत्रों में यह अभियान चला। अभियान के दौरान जहां ज्यादातर दुकानदार आदेश का पालन करते दिखे वही कुछ दुकानदारों की मनमानी पर प्रशासन ने सख्ती बरती।

Advertisements
Ad 1

पुलिस जवानों ने वैसे दुकानों को उजाड़ा जिनकी दुकानें आवंटित स्थल से बाहर सड़क पर दुकान संचालित है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया पिछले तीन दिनों से जिला प्रशासन इस सम्बंध में लगातार निर्देश जारी कर रही थी बाउजूद कही कही दुकाने सड़क का अतिक्रमण करते पाई गई। दुकान संचालकों को सख्त हिदायत देकर उनकी दुकाने सड़क पर से हटाई गई है। उन्होंने बताया सड़क का अतिक्रमण होने से पार्किंग की समस्या आती है वही अनावश्यक ट्रैफिक जाम लगता है। दुकानदारों को इस आदेश का आगे भी पालन करते रहना है। यह अभियान लगतार चलेंगी।

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: