पटनासिटी: सत्येन्द्र कुशवाहा विचार मंच के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य था सत्येन्द्र कुशवाहा विचार मंच के द्वारा आयोजित बिहार के पूर्व विधान पार्षद सह उत्तरप्रदेश भाजपा के सह प्रभारी स्व० सत्येन्द्र नारायण कुशवाहा जी की तीसरी पुण्यतिथि दिनांक 11 जनवरी 2021 समय बजे दिन, स्थान रामदेव महतो सामुदायिक भवन सभागार, मंगल तालाब में आयोजित की गई है जिसकी विधिवत जानकारी उनके सुपुत्र विनीत कुशवाहा ने दी. वहीं विनीत कुशवाहा ने कहा कि अपने पिता के कार्यकलापों को एक मार्गदर्शन देने एवं उनके छूटे हुए कार्यों को पूरा करने के उद्देश्य से सत्येंद्र कुशवाहा विचार मंच की नींव डाली गयी.
वहीं तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजली सभा में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, सासंद, विधायकगण, विधान पार्षद सहित गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।वहीं प्रेस वार्ता में सभी लोगों ने आगामी 11 जनवरी को होने वाली कार्यक्रम पर अपना विचार रखा कि किस तरह से कार्यक्रम को सफल बनाना है साथ ही कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं में से एक युवाओं की भुमिका को लेकर भी अहम चर्चा की गई. इस मौके पर विजय यादव, संजीव सिन्हा, सुजीत कुशवाहा मौजूद रहे।