झारखण्ड(न्यूज़ क्राइम24): चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर थाना अंतर्गत एसपीजी मिशन स्कूल के निकट रहनेवाले सीमेंट व्यवसायी की कार कुजू पुलिया के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।जिससे कार में सवार सीमेंट व्यवसायी ज्योति गुप्ता,उनकी पत्नी रेणु गुप्ता एवं अन्य दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।हलांकि सड़क हादसे में ज्योति गुप्ता व उनकी पत्नी रेणु गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा एसपीजी मिशन निवासी सीमेंट व्यवसायी ज्योति गुप्ता ( 40 ) व उनकी धर्मपत्नी रेणु गुप्ता अपने सबंधियों के साथ हाता जा रहे थे।उसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और कार में सवार सभी लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टर ने ज्योती गुप्ता एवं रेणु गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।घटना शुक्रवार को कुजू पुल के आगे लोधा बाबा चलियामा के पास पूर्वाहन में घटी।मृतक ज्योति गुप्ता अपनी पत्नी व साली एवं रिश्तेदार के साथ वैगनआर कार से हाता जा रहे थे । जहां यह घटना हुई वहां से सभी घायलों को चाईबासा अस्पताल लाया गया । वहीं मृतक की साली एक अन्य रिश्तेदार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है ।