बिहार

सभी पुलिसकर्मियों को शराबबंदी की दिलाई गई शपथ!

सुपौल(बलराम कुमार): मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित आदर्श थाना की है. CI, शिवकिशोर प्रसाद ने त्रिवेणीगंज थाना के सभी महिला एवं पुरूष पुलिसकर्मियों को शराब बंदी को लेकर शपत दिलाई. CI शिवकिशोर प्रसाद ने बताया की बिहार में शराब बंदी चल रही है।बिहार में शराब पीना या शराब बेचना कानूनी जुर्म है. सभी पुलिसकर्मियों को शराब के प्रति शपत दिलाया गया की निष्ठापूर्वक आजीवन शराब का सेवन नहीं करूँगा या करूंगी. मैं अपने कर्तव्य पद पर पदस्थापित रहूं या ना रहूँ अपने दैनिक जीवन में भी कभी शराब का सेवन नहीं करूंगा. साथ ही शराब के प्रति किसी प्रकार के गतिविधियों में शामिल नहीं होऊंगा।शराब बंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्यवाही होगी वो जरूर करूँगा. अगर शराब से सम्बंधित किसी भी गतिविधियों में शामिल पाया गया तो कठोर कार्यवाही का भागीदार बनूँगा।शपत में शामिल पुलिसकर्मी SI, संजना कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अशोक, प्रकाश, विनय, रणविजय, अनिल, अयोध्या, अन्य दर्जनों मौजूद थे।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: