ताजा खबरेंबिहार

सभी अनुमंडल स्थित अस्पताल का निरीक्षण सभी अनुमंडलाधिकारी ने किया

समस्तीपुर(रमेश शंकर झा): जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार आज दिनांक १४/१२/२०२० को सभी अनुमंडलाधिकारी अपने- अपने अनुमंडल स्थित अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण प्रातः- 9 बजे कर प्रतिवेदन जिलाधिकारी के अवलोकनार्थ में भेजें। वहीं अपर अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अपर अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी, पटोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिलाधिकारी के अवलोकनार्थ भेजे.

Advertisements
Ad 2

इसी क्रम में आज सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अपर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्रों में अस्पताल/स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वच्छता, भोजन, ड्यूटी रोस्टर, चिकित्सकों की उपलब्धता, दावा की सूची और उपलब्धता, एक्स रे की सुविधा, बीपी मशीन/स्टेथोस्काप/ऑक्सीजन की उपलब्धता, इम्यूनाइजेशन की सुविधा, ओटी रूम, 24×7 विद्युत आपूर्ति आदि के बिन्दुओं पर निरीक्षण किया है।

Related posts

चकनाचूर हुआ रावण का अहंकार, धूं-धूं कर जला दशानन का पुतला

नम आंखों से दी मां दुर्गे को विदाई, सूने हुए पंडाल

नम आंखों से मां काली की विदाई