ताजा खबरेंबिहार

सड़क दुर्घटना में एक 12 वर्षीय बालक की मौत!

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज मंगलवार एक दिसंबर को समय करीब 2:00 बजे दिन में लक्ष्मीपुर बथनाहा रोड स्थित भंगही पंचायत के मिल्की डुमरिया के पास सड़क पार करने के दरमियान एक 12 वर्षीय बालक की पूरब दिशा से आ रहे बाइक की ठोकर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत बालक शिवम कुमार दास पिता मंगलदास उम्र 12 वर्ष मिल्की डुमरिया वार्ड संख्या-09 निवासी सड़क के उत्तर भाग के सड़क पार कर रहा था, कि अचानक पूरब दिशा से एक बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी, जिससे उक्त बालक को ठोकर लग गया और रोड पर ही गिर गया। ठोकर से बालक बुरी तरह जख्मी हो गया इतने में बाइक चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। बालक को जख्मी हालत में सड़क पर गिरा देख आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक बालक की जान जा चुकी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने फुलकाहा थाना पुलिस को दीया फुलकाहा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

रमजान के दौरान ट्रैफिक जाम से व्यापार प्रभावित, छोटे बड़े सवारी वाहन पर प्रशासन से की नो एंट्री लागू करने की मांग

गंगा की रेत पर दिखी बिहार का अनमोल स्वाद, बिहार दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण बना मधुरेंद्र की कलाकृति

युवाओं के असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है राज्य की एनडीए सरकार : पवन खेड़ा

error: