बिहार

शिवगुरु परिचर्चा का हुआ आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के भंगही पंचायत के हनुमान नगर निवासी संजय यादव पोस्ट मास्टर के दरवाजे पर आज शुक्रवार नववर्ष के प्रथम दिन शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गुरु भाई एवं गुरु बहनों ने भाग लिया. फुलकाहा से गुरु भाई खगेन्द्र साह,मानिकपुर से राजेन्द्र प्रसाद पोद्दार,नबाबगंज से सुरेश साह, सिंहेश्वर साह,मानिकपुर से नारायण पासवान, बीरपुर से गुरु बहना कल्पनाजी,रंजूजी आदि ने इस परचर्चा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. परिचर्चा के दौरान कहा गया कि संसार और संसारिक गुरु से पड़े हैं शिव गुरु। सांसारिक गुरु तो हमें जीवन पथ पर चलने का मार्ग बताते हैं,जबकि शिव गुरु हमें उद्धार का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने शिव शिष्यों से भी साधुता का परिचय देने को कहा. वहीं गुरु बहना कल्पना जी ने लोगों से शिव शिष्य बनने की अपील की। भजन के माध्यम से तीन सूत्रों को भी बताया गया। मानिकपुर से आए गुरु भाई नारायण पासवान ने अपने भजन से पंडाल में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बड़ी संख्या में आसपास के लोग एवं खासकर महिलाओं ने शिव गुरु परिचर्चा में हिस्सा लिया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

फुलकाहा के श्रवण कॉलोनी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर तैयारी जोरों पर सज रहे हैं पंडाल

भरगामा में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में खौफ, ग्रामीणों की नींद गायब, इलाके में दहशत का माहौल

त्योहार स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिए जाने से लोगो में नाराजगी