उत्तरप्रदेशताजा खबरें

शबाब पर बलिया अश्व मेला, उमड़ा व्यापारियों का झुण्ड!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): संत सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेला से पहले लगने वाला अश्व मेला अपने सबाब पर है। आठ दिसम्बर से शुरू होकर 18 दिसम्बर तक चलने वाले इस मेले में इलाहाबाद, भदोही, आजमगढ़, फैजाबाद, भोजपुर, आरा, मुजफरपुर आदि जनपदों से अश्व व्यपारी ट्रकों में अश्व लेकर पहुंच गए है।सुदिष्ट बाबा के समाधि के पीछे वाले मैदान में घुड़ दौड़ व घोड़ो का चाल देखने दिखाने का कार्य दिन भर चल रहा है। चार दिनों में शनिवार तक 150 से अधिक घोड़े, घोड़ियो की बिक्री हो चुकी है। बिकने वाले घोड़े घोड़ियो में सबसे ज्यादे टांगा में तथा खेतीबाड़ी में उपयोग में आने वाली घोड़ियां है। सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक घुड़दौड़ का नजारा देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है। मेले में घोड़े घोड़ियो की साज सज्जा का समान बेचने वाली भी दो तीन दुकानें लग गयी है। कई अश्व व्यपारियों ने बताया कि बलिया का मेला जमा नहीं, ऐसे में सुदिष्ट बाबा के मेले से काफी उम्मीद है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

Related posts

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया : रीना त्रिपाठी

कड़ाके की ठंड के कारण 8वीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद

News Crime 24 Desk

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी