अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के बथनाहा पुलिसओपी क्षेत्र के सोनापुर पंचायत चकोड़वा निवासी तौफीक की मौत के मामले में रविवार को एक नया मोड़ आ गया। पुलिस जहां एक दिन पूर्व शनिवार को आवेदिका के द्वारा दिए आवेदन पर यूडी केस मान कर निपटाने में लगी हुई थी वहीं अब मृतक की पत्नी ने आज रविवार सैकड़ों की संख्या में आकर पुनः ओपी अध्यक्ष बथनाहा को एक आवेदन देकर तौफीक की मौत को हत्या करार दे इसे सन्देहास्पद बना डाला है। मामले में मृतक तौफीक की पत्नी मंजरीन खातून ने पुलिस को दिए आवेदन में गांव के ही दो अन्य युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। मंजरीन ने बथनाहा पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वार्ड नंबर 14 निवासी जितेंद्र ऋषिदेव व राजकिशोर ऋषिदेव ने तौफीक को शुक्रवार के दिन ट्रैक्टर पर भट्ठा से ईंट लाने का नाम कह घर से साथ ले गया। मगर उसका पति उसके बाद घर वापिस नहीं लौटा। बल्कि शनिवार को बेलाही पुल के नीचे उसका शव मिला। इधर मामले में ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप ने मृतक की पत्नी द्वारा आवेदन दिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही है। उन्होंने ने कहा कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का महत्व अब और बढ़ गया है। ओपी अध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अगर हत्या की बात साबित होती है तो दोषी चाहे जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।वहीं ओपी में उपस्थित लोगों में रहमत अली,मो०नियाज,मो० नुरूद्दीन, मो०नजरुल, मो०जलाल, इत्यादि शामिल थें।
previous post