तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): पंजाब सरकार द्वारा बिजली बचाओ मुहिम के तहत जारी अभियान के अंतर्गत आज तलवाड़ा ब्लाक के गावं भम्बोताड़ में विधायक अरुण डोगरा मिक्की की अगुवाई में 129 गरीब लोगों को सस्ते दाम पर प्रति घर 2 ,एल ईडी के 9 वाट वाले बल्ब वितरित किये |इस अवसर पर विधायक डोगरा ने कहा कि आज सभी का फर्ज तथा ड्यूटी बनती है कि वह बिजली बचाकर तरक्की के लिए अपना योगदान करे |बिजली विभाग के प्रतिनिधि रजनीश दुआ ने बताया कि हमारे पास इस समय सस्ती दर वाले 3300 बल्ब उपलब्ध है आज विभाग ने प्रति घर 2 बल्ब बांटे है यह अभियान पूरे ब्लाक में चलेगा |उन्होंने कहा कि इस स्कीम का लाभ उन्ही लोगों को मिलेगा जिन्हें सरकार फ्री बिजली मुहैया करवा रही है |इस अवसर सीनीयर कांग्रेस नेता चौधरी मोहन लाल ,एसडीओ जेपी शर्मा ,ज़ेई सुरिंदर सिंह ,रजनीश कुमार दुआ ,अशोक कुमार ,रोहित शर्मा ,मैडम मीनाक्षी ,तथा गावं के सरपंच कुलदीप ,मनु शर्मा उपस्थित थे।