बिहार

वाहन चेकिंग में 17 वाहनों से वसूला गया 9500, मास्क को लेकर भी किया गया जागरूक!

जमुई(मो० अंजुम आलम): सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देशानुसार शहर के कचहरी चौक, अतिथि पैलेश मोड़ पर बुधवार को थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही कोरोना से सुरक्षा को लेकर मास्क पहनने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान तकरीबन 120 छोटी-बड़ी वाहनों की तालाशी ली गई। सभी वाहनों की डिक्की खोलकर बारीकी से जांच किया गया। इसके अलावा हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इन्सुरेंस सहित अन्य कागजातों की भी जांच की गई।

Advertisements
Ad 2

थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि तकरीबन 120 वाहनों की तलाशी ली गई। जिसमें 17 वाहनों से कुल 9500 रुपया जुर्माना वसूला गया। वहीं बाइक सवार को हेलमेट लगाने और मास्क पहनने की भी सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन शहर के विभिन्न्न जगहों पर अभियान के तहत वाहन चेकिंग की जाएगी। बता दें कि वाहन चेकिंग के दौरान खास कर बाइक सवारों के बीच हड़कंप मचा रहा। लोग चेकिंग के डर से दूसरे रास्ता बदलकर इधर-उधर भागते नजर आए। फाइन देने वालों में अधिकांश लोग हेलमेट नहीं लगाने वाले शामिल हैं। वाहन चेकिंग अभियान में एसएचओ सिद्धेश्वर पासवान,एसआई विद्यानंद कुमार, चंद्रभान कुमार राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे।

Related posts

चकनाचूर हुआ रावण का अहंकार, धूं-धूं कर जला दशानन का पुतला

नम आंखों से दी मां दुर्गे को विदाई, सूने हुए पंडाल

नम आंखों से मां काली की विदाई