ताजा खबरेंबिहार

घूरना पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

अररिया(रंजीत ठाकुर): सीमावर्ती घूरना ओपी पुलिस द्वारा पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 18 स्थित सीमा सड़क पर मेहता टोला जाने वाली सड़क के समीप आज 24 दिसंबर,गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान का नेतृत्व सअनि अमित कुमार यादव कर रहे थे।पुलिस बलों ने सभी आने जाने वाले दोपहिया,तिपहिया एवं चौपहिया वाहनों के कागजात एवं डिक्की आदि की जांच की। करीब 2 घंटे तक वाहन जांच अभियान चलता रहा, जिससे बिना कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. कई दोपहिया वाहन चालक तो पुलिस बलों को दूर से देखते ही अपने वाहन वापस कर भाग निकले। हालांकि इस दौरान किसी भी वाहन चालक की डिक्की से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। जांच के दौरान सभी वाहनों के कागजात सही पाए गए और इस कारण किसी का चालान नहीं काटा गया।
सअनि श्री यादव ने बताया कि रूटीन वाहन जांच के तहत ही सभी दोपहिया,तिपहिया एवं चौपहिया वाहनों की जांच की जा रही है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

‘द होप’ की विशेष पहल ने दिल जीत लिया, थैरेपी से बदल सकती है बच्चों की दुनिया

ब्रेन स्ट्रोक इलाज में आई तकनीकी क्रांति, पारस एचएमआरआई की अहम भूमिका

पटना का नौबतपुर बना ‘गन वैली’ दोस्ती के नाम पर चली गोलियां

error: