जमशेदपुर(न्यूज़ क्राइम 24): यात्रियों को छोड़ समय से पहले खुली ट्रेन, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
जमशेदपुरः हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस के यात्री टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कर शनिवार को हंगामा करने लगे. यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन को जिस ट्रेन को स्टेशन ने 11 बजकर 42 मिनट पर छूटना था वो ट्रेन अपने समय से पहले यानी सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर रवाना हो गई. जिससे कई यात्रियों की ट्रेन छुट गई.
वहीं उनका कहना है कि समय की फेरबदल की गई तो यात्रियों को इसकी सूचना देनी चाहिए थी. लेकिन किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई. ऐसे में यात्रियों ने जमकर हंगामा किया है।