बिहार

मित्र ने मित्र को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर।

समस्तीपुर(रमेश शंकर झा): जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव में बीते देर रात लगभग 10 बजे मित्र ने ही मित्र को मारी गोली। गोली की आवाज सुनने के बाद ग्रामीण दौरे तो गोली मारने वाला मित्र फरार हो गया। किसीने घटना स्थल से पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुँच कर जख्मी को इलाज के लिए कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया। चिकित्सक ने जख्मी की स्थिति को नाजुक देखते हुये दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया। वहा के चिकित्सक ने भी गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया। जख्मी की स्थिति बहुत ही खराब थी, उसके माथे पर गोली लगी हुई है। जख्मी का इलाज पटना में चल रहा है। लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायल की पहचान गांव के ही कैलाश ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि यह घटना जमीनी विवाद के कारण हुआ है।

Advertisements
Ad 2

इस कांड में पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी कल्याणपुर थाना में बुधवार को दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसका विवरण इस प्रकार है:- 1. मुख्य अभियुक्त गोली मारने वाला रजनीश कुमार उम्र 25 वर्ष पिता मदन ठाकुर, 2. अभिशेख कुमार उम्र 26 वर्ष पिता श्रीकान्त ठाकुर, 3. मदन ठाकुर को जेल भेज दिया गया है। शेष दो अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस लगतार छापेमारी कर रही है।

Related posts

हिंदी भाषा भारत में हिंदी आज भी अपेक्षित सबसे बड़ा दुर्भाग्य है

कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में हिंदी दिवस पर चित्रकला, निबंध लेखन और कविता प्रतियोगिता का आयोजन

प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा के हत्त्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम, आगजननी