बिहार

मध्य विद्यालय फतेहपुर पिठौरा में गिरा निम का पेड़, नीचे लगी थी आग!

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत देर रात मध्य विद्यालय फतेहपुर पिठौरा में अचानक एक निम का पेड़ गिर गया। आश्चर्य की बात ये थी की रात में ना कोई आंधी आयी फिर भी पेड़ गिरा।

पेड़ के निचले हिस्से में भयानक आग लगी थी ऐसा जान पड़ रहा था। कि पेड़ को किसी ने आग लगा कर साजिश के तहत गिराया है। ग्रामीणों को सुबह में जैसे ही पता चला सब स्कूल में देखने आ गए। मध्य विद्यालय फतेहपुर पिठौरा स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण पासवान और अन्य शिक्षक भी मौके पर स्कूल पहुंचे.

Advertisements
Ad 2

साजिशकर्ता का अभी तक कुछ भी पता नही चल पाया है. प्रधानाध्यापक अरुण पासवान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले को कतई नही छोड़ी जाएगी। प्रशासन को सूचना दे दी गई है। प्रशासन ने जल्द ही कारवाई करने की बात कही है।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर