नवादा(अवध भारती): नवादा में बदमाशों का हौसला बुलंद हैं। पुलिस का डर इनमें पूरी तरह से खत्म हो गया है। इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब एक मामूली विवाद में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामला नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र मधेपुर गांव की है। बताया जाता है यहां रहनेवाले सिंटू कुमार का खेत में पटवन को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि बदमाशों ने सिटू के सीने में गोलियां उतार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं सिंटू के साथ मौजूद एक दूसरे व्यक्ति को भी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पावापुरी अस्पताला में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पटवन को लेकर यह विवाद हुई जितने 3 राउंड गोली फायरिंग की गई थी बढ़ते अपराध बढ़ा रही है पुलिस की परेशानी.
नवादा में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। हत्या, लूट, ठगी यहां लगभग रोज की बात हो चुकी है। सोमवार सुबह ही नारदीगंज राजगीर बोधगया राजमार्ग पर फलदू गांव के समीप एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। जिसमें लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं और बदमाशों के बुलंद हौंसले से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। जिले में पिछले 20 दिन में 9 हत्या 2 रेप की बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। रेप की घटनाओं में आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।