बिहार

भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि

अरारिय(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में आज गुरुवार 26 नवंबर की शाम को फुलकाहा बाजार गांधी चौक पर स्थानीय युवा, बुद्धिजीवियों, नागरिकों ने 26/11को मुंबई में हुई आतंकी हमले की याद में शहीद वीर सैनिकों, आम जनों एवं विदेशी मेहमानों को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. उस दिन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने मुंबई को वहशी वारदात से दहला दिया था। उस घटना की याद में आज एक बार फिर शरीर का रोम-रोम सिहर उठा है. अनगिनत मोमबत्तियां महात्मा गांधी चौक के चारों ओर जल रही हैं। यह प्रकाश किरण पुंज गांधी के चेहरे से परावर्तित होकर चारों दिशाओं में प्रकीर्णित हो रही है। ऐसा लग रहा है कि सत्य,अहिंसा और आग्रह का दर्शन संपूर्ण विश्व में शांति का संदेश प्रसारित कर रहा है. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित एक स्थानीय शिक्षक अरविंद कुमार ने कहा 21वीं सदी में आतंकवाद के खिलाफ भारत विश्व का नेतृत्व करने की दिशा में अग्रसर है। हम सबको भारत के नेतृत्व एवं सेना पर गर्व है। वीर शहीदों को कोटि-कोटि नमन है। वहीं लोजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा आज का भारत किसी को छेड़ता नहीं है। अगर कोई हमें छोड़ेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे।घर में घुस कर मारेंगे। मौके पर स्थानीय लोगों में बबलू सिंह, संतोष साह, दिनेश साह,ललित ठाकुर, ललन साहा, शुभम कुमार, राजन रमन,रोहित,रजनीश,अनिल दास, ओमप्रकाश ठाकुर उर्फ मुन्ना एवं अन्य दर्जनों युवा शामिल थे। इस सभा में स्थानीय मीडियाकर्मी भी कैंडल जलाते नजर आए।

Advertisements
Ad 2

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर