बलिया(संजय कुमार तिवारी): पकडी थाना क्षेत्र के नेहरूनगर गांव में शनिवार के दिन आई बारात में बरात पक्ष के ही लोग आपस में मारपीट करने लगे जिससे खुशी के वक्त पर गम का माहौल हो गया मिली जानकारी के अनुसार राजाराम कि बारात देवकली थाना सुरपुरा से पकडी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी तूफानी राम के यहां आई थी। बर पूजा के बाद वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था उसी समय श्राद्ध पक्ष के ही मनीष राम और बिजली उर्फ अमित के बीच कहासुनी होने लगी देखते देखते बात इतनी बिगड़ गई कि बिजली राम ने मनीष पर चाकू से हमला कर दिया जिससे मनीष के पेट में दो जगह चाकू लगा और वह गिर पड़ा इसी बीच पूरे बरात में भगदड़ मच गई । आये बाराती के लोग इधर-उधर भागने लगे और चारों तरफ दहशत का माहौल हो गया।बारातियों ने थाना पकड़ी को सुचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पकडी योगेश यादव एसआई उमापति गिरी, ओमप्रकाश पान्डेय पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायल मनीष राम को तत्काल जिला अस्पताल बलिया भेजा गया ।जहां से डॉक्टरों ने बाराती युवक की स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ट्रामा सेंटर में मनीष राम का इलाज चल रहा है मनीष के घरवालों की तहरीर पर पकडी पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई। वही किसी तरह सुबह होते ही दुल्हन की विदाई संपन्न हुई।