अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना पुलिस ने मंगलवार को देर रात्रि के करीब 9:00बजे थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल निर्मित दिलवाले नामक शराब सहित एक बाइक होंडा साइन को जप्त करने में सफलता पाई. इस बाबत फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि मुझे सूचना मिला था कि एक बाइक से दो शराब तस्कर नेपाल से बड़ी संख्या में शराब लेकर मानिकपुर के रास्ते आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बलों के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर सीमा रोड से मुखिया जी के घर के तरफ जाने वाली पक्की सड़क पर जांच करना प्रारंभ किया कि एक बाइक चालक ने पुलिस बल को देखते ही बाइक व शराब छोड़ कर भाग निकला।पुलिस बलों के अनुसार बाइक पर दो व्यक्ति सवार था जिसमें मुन्ना यादव,पिता लीलानंद यादव,ग्राम-मिर्जापुर, थाना फुलकाहा एवं रंजीत यादव पिता अनमोल यादव,ग्राम मानिकपुर, थाना पुलकाहा बताया वहीं जप्त बाइक हौंडा साइन है।उन्होंने बताया कि जप्त शराब नेपाल निर्मित दिलवाले नामक एक सौ लीटर पाया गया है।वहीं उक्त नाम जद दोनों व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।