बिहार

फुलकाहा एसएसबी को मिली बड़ी कामयाबी, 20 बैग हरा मटर के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार!

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी फुलकाहा के इंस्पेक्टर मंतोष कुमार के नेतृत्व में जवानों ने 24 नवंबर मंगलवार को समय करीब 9:30 बजे 20 बैग हरा मटर के साथ एक व्यक्ति, दो साइकिल को धर दबोचा. इस बाबत इंस्पेक्टर मंतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सीमा पिलर संख्या 187 पाल टोला के रास्ते से कुछ तस्कर नेपाल से हरा मटर लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। सूचना मिलते ही जवानों के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर नाका लगा दिया कुछ ही देर बाद तस्कर नेपाल के तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया जैसे ही जवानों को तस्कर ने देखा की साइकिल और मटर छोड़ भागने लगा इसी दरमियान जवानों ने एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाए। पूछताछ करने पर गिरफ्तार युवक अपना नाम राजू कुमार पिता फूलचंद पासवान ग्राम नवाबगंज वार्ड संख्या 9 बताया है। नहीं जब तक सामग्रियों का बाजार अमूल्य 34 हजार ₹600 आंका गया है। गिरफ्तार व्यक्ति व जप्त सामग्रियों की कागजी खानापूर्ति के बाद कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द किया गया। जिसकी जानकारी बीओपी इंस्पेक्टर मंतोष कुमार ने दिया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

पटना के बाईपास में चार दिनों से लापता युवक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद

पटना में वर्चस्व जमाने को लेकर जमकर गोलीबारी, एक की मौत व दो घायल!

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या