अररिया(रंजीत ठाकुर): फारबिसगंज थाना में आज शनिवार 28 नवंबर को भू विवाद को लेकर अंचल निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष के मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में दिए गए दर्जनों आवेदन पत्र पर बारी बारी से सुनवाई की गई जिसमें विवादित भूमि के दोनों पक्षों को सुनने के बाद अगले सप्ताह पुनः अपने अपने साक्ष्य, कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा गया।तो वहीं कईयों का मामला का निष्पादन भी किया गया।
previous post