अररिया(रंजीत ठाकुर): पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में कैलाश अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहने वाली छात्रा की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। फारबिसगंज की रहने वाली 24बर्ष की निभा साह पटना में रहकर दारोगा की तैयारी कर रही थी। कैलाश अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 313 में रहने वाली निभा ने सुसाइड किया या उसकी हत्या हुई है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।वहीं निभा के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या हुई है।परिजनों का कहना है फ्लैट का गेट खुला था, जिस फंखे में उसकी लाश लटकी थी, वह फंखा टेढ़ा नहीं हुआ जबकि उसके गर्दन पर छेद मिली है।मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया ।वहीं परिजनों द्वारा शव को लेकर फारबिसगंज निजी निवास जैसे ही पहुंचा मटियारी पंचायत में माहौल गमगीन हो गया।वही स्थानीय विधायक मंचन केसरी पहुंच कर परिवारों को सन्तावना दिया साथ ही उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में हम लोग साथ हैं। उच्च स्तरीय जांच करवाया जाएगा साथ ही सदन में आवाज उठाया जाएगा मौके पर मटियारी पंचायत के मुखिया प्रदीप देव पहुंचे और परिवार को दिलासा दिलवाए साथ उन्होंने कहा हम लोग परिवार के साथ हैं।