बिहार

फरार प्रेमी युगल की शादी हुआ थाना में

पटना सिटी(न्यूज़ क्राइम24): अनुमंडल के फतुहा थाना परिसर में उस वक्त लोगो की भीड़ लग गई। जब पुलिस संरक्षण में आये एक प्रेमी युगल को थाना परिसर स्थित बाबा थानेश्वर नाथ मंदिर में शादी कराया गया । इस मौके पर वर वधू दोनो पक्ष के लोग मौजूद थे। बताया जाता है कि प्रेमीयुगल फतुहा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। लड़का फतुहां थाना क्षेत्र के मोमिन्दपुर गांव का है जबकि लड़की पड़ोस के गांव जयनंदनपुर की रहने वाली है। दोनों के बीच लगभग एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मौका पाकर प्रेमी युगल 24 नबम्बर को अपने घर से फरार हो गए। जब शाम तक लड़की अपने घर नहीं पहुंची। तो लड़की के परिजन इसकी सूचना फतुहा थाने को दे दी। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी, तभी पुलिस को पता चला कि दोनों फरार प्रेमी युगल फोरलेन के पास किसी होटल में छिपे हैं। पुलिस ने रात्रि को होटल में छापेमारी कर दोनों को बरामद कर लिया और थाने ले आई। बही प्रेमी युगल की बरामदगी की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन गांव के मुखिया के साथ थाने पहुंचे । जहाँ दोनो पक्ष के परिजन के समझाने के बाद भी प्रेमी युगल के जीवन साथी बनने की जिद्द पर अड़े रहे थाने में ही कई घंटों तक परिजन और प्रेमी युगल के बीच ड्रामा चलता रहा। इसे देखते हुए मुखिया ने दोनों पक्ष के परिजन को समझा बुझा कर शांत कराया। बाद में मुखिया के निवेदन पर फैसला लिया और सहमति से प्रेमीयुगल को थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी करा दी। प्रेमी युगल की इस शादी को देखने के लिए थाना के बाहर भीड़ लगी रही । वहीं फतुहा थाने में हुई शादी की चर्चा एक विषय बना गया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ