ताजा खबरेंबिहार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या!

पटनासिटी: राजधानी पटना में प्रेम प्रसंग में
युवक की हत्या हुई है. हत्या से नाराज लोगों ने आज प्रेमिका के घर पर पथराव किया है. यह घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अजीमाबाद की है.घटना के बारे में युवक अंशु के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि प्रेमिका ही युवक को बीती रात में कॉल कर बुलायी थी. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. उसकी हत्या गला काटकर कर दी गई. पटना पुलिस ने प्रेमिका समेत दो गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन आक्रोशित हो गए और प्रेमिका के घर पर हमला बोल दिया. प्रेमिका के घर पर पथराव किया गया है. इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने प्रेमिका समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस प्रेमिका से पूछताछ करने वाली है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

न्यायालय के आदेश को भी नहीं मानती बेउर जेल प्रशासन! 24 घंटा अंतिम संस्कार के लिए मिला था कोर्ट से पैरोल का समय, लेकिन…

58 व्यक्ति की हत्या कर शव को गोभी खेत मे फेंका, पुलिस जांच में जुटी

बुजुर्गों का कल्याण, मोदी सरकार की प्राथमिकता : रविशंकर प्रसाद