बिहार

प्रेम जाल में फंसा कर जहर खिलाकर मारने के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम!

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी 18 वर्षीय युवक को प्रेम जाल में फंसा कर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया मृतक गंगा कुमार ठाकुर के परिजनों ने, ग्रामीणों के साथ मिलकर शुक्रवार 26 दिसम्बर समय करीब 08बजे सुबह भंगही भोड़हर मार्ग में भोड़हर गांव जितमान मंदिर के पास दो घंटे तक सड़क जाम कर टायर जलाकर रोसपूर्ण प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलने पर फुलकाहा थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को शांत करवाने का प्रयास किया साथ ही इसकी सूचना फारबिसगंज डीएसपी गौतम कुमार को दिए ।सूचना पर डीएसपी गौतम कुमार ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत स्थित भोड़हर गांव पहुंचकर परिजनों को तथा आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराकर जाम हटाया।वहीं इस कांड में मृतक के पिता सूर्यानंद ठाकुर ने सात लोगों को हत्यारोपी बनाया है। जिसमें महेश साह, नरेश साह, मुकेश साह, विकास साह, नीतू देवी शामिल है। मामला प्रेम प्रसंग में हत्या करने की जानकारी मिली है। फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि आरोपित परिवार घर छोड़कर भाग निकला है, उसके घर के अंदर एवं बाहर ताला लटका हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय गंगा कुमार ठाकुर पिता सूर्यानंद ठाकुर भोड़हर मध्य विद्यालय में नल जल योजना के तहत बन रहे टंकी के काम में मजदूरी कर रहा था। वह महेश साह के किराना दुकान से राशन खरीदाता था जहां महेश साह की पुतहू नीतू देवी से उसे प्यार हो गया। नीतू देवी के साथ मिलकर गंगा कुमार ठाकुर ने अश्लील फोटो खिंचवा है तथा वीडियो भी बनवाया, दोनों की मोबाइल में यह फ़ोटो सहेज कर रखा गया था। यह सब जानकारी जब नीतू के ससुर महेश साह को जब मिली तो गुस्से से आगबबूला हो गया। पहले तो गंगा ठाकुर को मध्य विद्यालय भोड़हर से बुलवाया गया और जबरन हाथ पैर बांधकर कीटनाशक दवा पिला दी। घटना रविवार शाम की बताया जाता है। दवा पीते हीं वह लड़खड़ाने लगा और किसी तरह वह अपने घर पहुंचा।घर पहुँचते ही जमीन पर गिर गया जब गंगा के स्वजनों ने पूछा कि क्या हुआ है तो मृतक गंगा कुमार ठाकुर ने बताया था कि महेश साह और उनके पुत्रों एवं पुतहू ने मिलकर मुझे जहर पिला दिया है। यह सुनते ही परिजनों ने गंगा कुमार ठाकुर को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल लाया गया।जहाँ स्थिति खराब देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए किशनगंज मेडिकल कॉलेज भेजा फिर किशनगंज से पटना रेफर कर दिया गया जहां पीएमसीएच में बुधवार को उसकी मौत हो गई। पटना में हीं उसका पोस्टमार्टम कराया गया। गुरुवार को मृतक का शव जब भोड़हर गांव पहुंचा तो ग्रामीण एवं परिजन शव को देखते हीं आक्रोशित हो गए।
थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग हत्या का है मामले की जांच किया जा रहा है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. डीएसपी गौतम कुमार फारबिसगंज ने कहा कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त है, मामला दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान वा छापेमारी जारी है आरोपी बच नहीं पाएगा।

Advertisements
Ad 2

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी