ताजा खबरेंबिहार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब जप्त, पांच व्यक्ति गिरफ्तार!

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज थाना अध्यक्ष एम ए हैदरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार 18दिसम्बर की अलहे सुबह थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से गुप्त सूचना के आधार पर  तीन चार चक्का वाहन  पर लदा शराब 2250 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले  नामक एवं 66 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए चालक सहित 5 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाया।गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहाँ थाना परिसर में गिरफ्तार तस्कर से शराब तस्करी सहित कई बिंदु पर आवश्यक पूछताछ किया गया। वहीं सूचना पर पहुंचे  फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  गौतम कुमार ने भी नरपतगंज थाना पहुंचकर जप्त शराब  सहित गाड़ी  का जांच पड़ताल करते हुए गिरफ्तार किए गए तस्करों से  कई बिंदुओं पर पूछताछ किया गया। गिरफ्तार तस्कर में सिलीगुड़ी  निवासी मंतू दास पिता शंभू दास ,जोशांत पाल पिता शंभू पाल, बुधनगर नेपाल निवासी मनीष भूषण यादव पिता विद्यानंद यादव, त्रिवेणीगंज निवासी गुड्डू कुमार पिता सिकंदर सिंह एवं बीनादास टोला सिमराही महावीर कुमार पिता जागेश्वर पांडे शामिल है। मालूम हो कि सफारी गाड़ी रजिस्ट्रेशन संख्या-BR11H3988 पर चालक सहित तीन तस्कर नेपाल के बुद्ध नगर से 2250 बोतल नेपाली दिलवाले नामक शराब लेकर  सुपौल जिला के धरहारा  जा रहे थे। कि मिली गुप्त सूचना पर  थानाध्यक्ष के नेतृत्व में  पुलिस टीम ने  थाना परिसर के आगे  एनएच 57 पर  सफारी गाड़ी को रोका  जहां  पुलिस को देख सफारी पर सवार  तस्कर भागने लगे  जिसके बाद पीछा पर पुलिस ने  मधूरा पश्चिम पंचायत के राजगंज के समीप  पकड़ लिया।पकड़े गये ब्यक्ति के अनुसार फिर उसके घंटो बाद  गुप्त सूचना पर पुलिस ने मैजिक वैन रजिस्ट्रेशन संख्या- WB73F6667और  चालक सहित  दो लोगों को 66 कार्टून इंपिरियल ब्लू एवं रॉयल स्टेज  ब्राण्ड का अंग्रेजी शराब जिसमें बरामद करते हुए जप्त कर लिया जो शराब  बंगाल से दरभंगा के फुलपरास ले जा रहा था।गिरफ्तार पांचो तस्करों का कगजीखाना पूर्ति के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज ने कहा कि यह नरपतगंज पुलिस के लिए बड़ी सफलता है एक साथ पांच तस्कर भारी मात्रा में अंग्रेजी व नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

पत्रकारों पर किसी तरह का अत्याचार बर्दास्त नहीं : रामनाथ विद्रोही

शराब से भारी कार मुख्य मार्ग पर पलटी कार में सवार दो युवक मौके से फरार

बसमतिया थाना पुलिस और एसएसबी जवानों ने शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार