झारखण्ड(न्यूज़ क्राइम24): लातेहार बालूमाथ में माओवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ रविवार दोपहर बालूमाथ थाना क्षेत्र के जावा जंगल में हुई है।दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।हालांकि पुलिस सर्च अभियान चलाकर माओवादियों की तालाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी ,कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर मनोहर का दस्ता जावा जंगल में भ्रमणशील है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।इसी दौरान पुलिस को देखते ही माओवादियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस के द्वारा भी जवाबी फायरिंग शुरू की गई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर मनोहर का दस्ता बालूमाथ थाना क्षेत्र के जाबा जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से रुका हुआ था हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।