झारखण्ड

पुलिस आपस में भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और फायरिंग

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): जिले के सिंदरी इलाके के एसीसी प्रबंधन के मुख्य द्वार पर नियोजन की मांग कर रहे स्थानीय लोग और प्रशासन के बीच जमकर झड़प हुई. इस झड़प में धनबाद एसडीएम समेत कई जवान और ग्रामीण चोटिल हो गए हैं. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की. जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों पर पथराव का आरोप लगाया गया है.

Advertisements
Ad 2

सिंदरी फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर नियोजन की मांग को लेकर स्थानीय लोग धरना दे रहे थे. इसी को लेकर पूरे इलाके में प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त थी. प्रशासन की मौजूदगी में स्थानीय लोगों और प्रबंधन के बीच बातचीत सकारात्मक चल ही रही थी, लेकिन देखते ही देखते किसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया और स्थिति विस्फोटक हो गई. इसके बाद ग्रामीण और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार के साथ-साथ कई जवान चोटिल हो गए. वहीं, पूरे घटनाक्रम में कई ग्रामीणों को भी चोटें आई है. इधर, धनबाद एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से पत्थरबाजी की गई. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग करना पड़ा. फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है.

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री