ताजा खबरें

पाल एकता मंच की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के फुलवारी शरीफ सिपारा बाईपास इलाके में हुई पाल एकता मंच की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । इसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रफुल्ल चन्द्रा के नेतृत्व में पूरे बिहार में पाल समाज के बिखड़े लोगो को एकजुट करके बड़े स्तर पर 24 जनवरी को विशाल पाल सम्मेलन का आयोजन पटना में किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए पाल एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह हम सेक्युलर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा ने कहा कि पाल समाज को सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। हमे सरकार किसी भी दल का हो उस सरकार में पाल समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लेना होगा। राजद नेता राजेश पाल पूर्व पार्षद संजीव कुमार ने बताया कि एक जनवरी से जिला भ्रमण शुरू होगा और पटना में एक जनवरी को पाल समाज का प्रधान कार्यालय भी खोला जायेगा । 24 जनवरी को होने वाले विशाल पाल सम्मेलन में ही पदाधिकारियो के नाम का एलान किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रफुल्ल चन्द्रा, राजेश पाल ,दिनेश पाल, पूर्व पार्षद संजीव कुमार जितेंद्र पाल , आशा किरण पाल, रेखा पाल , कुमार राजेश पाल,औरंगाबाद, पूर्व उप प्रमुख धनंजय पाल, गौरी पाल , रंजन पाल, चन्दन कुमार पाल, शिवाजी पाल, बिजेंद्र पाल,श्री राम भगत पाल लखीसराय, अमृत अंजन काजू, अखिलेश पाल समेत बड़ी संख्या में विभिन्न जिले से पाल समाज के लोगों की भागीदारी रही।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज

राम स्वरूप अणखी पंजाबी साहित्य के “थॉमस हार्डी” थे राम स्वरूप अणखी विषयक संगोष्ठी

राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच को मारी गोली, हालत नाजूक