बिहार

नेपाल पुलिस ने छापेमारी कर 4 कार्टून नशीली दवा किया जप्त, तस्कर मौके से फरार!

अररिया(रंजीत ठाकुर): सीमावर्ती क्षेत्र से लगातार हो रही नशीली दवा की तस्करी।तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल मोरंग एसपी संतोष खड़का की विशेष टीम द्बारा विराटनगर वार्ड संख्या- 13 निवासी नरेश यादव के घर में छापामारी कर चार कार्टून नशीली दवा बरामद किया है। जबकि तस्कर फरार होने में सफल रहा.

नेपाल मोरंग एसपी संतोष खड्का के अनुसार भारतीय क्षेत्र के विभिन्न बॉर्डर से ट्रैक्टर के माध्यम से नशीली दवा की तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी।सूचना ये भी मिली थी की मेडिकल दुकान के बिल के आधार पर नेपाल के विराटनगर में नशीली दवा मंगाया जा रहा है। इसके आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है

Advertisements
Ad 2

जिसमें नरेश यादव के घर में भंडारण कर रखा गया नशीली दवा चार कार्टून बरामद किया गया है।उन्होंने ये भी जानकारी दिया की तस्करों के द्बारा हमारे विशेष टीम को धमकाया भी जा रहा है । फरार नरेश यादव की खोजबीन में पुलिस जुटी है जो जल्द ही गिरफ्त में आ जायेगा।

Related posts

7 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन ( हलधर) के तत्वाधान में हजारों किसान दिल्ली कुच करेंगे

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया