धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): बाघमारा का बंगाली पाड़ा में नालियों का पानी आने-जाने वाले मार्ग पर बहता है। यकीन ना हो तो यहाँ आकर यह दृश्य देखा जा सकता है। यहां की नालियां गंदगी से जाम है। जिस कारण नालियों का गंदा पानी और कचड़ा रोड पर बहता है। बंगाली पाड़ा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जाने वाले आवागमन मार्ग की यह दुर्दशा नाक में रुमाल रखने पर मजबूर कर देती है। मालूम हो कि इस मार्ग होकर ना शिर्फ़ स्कूल के बच्चे बल्कि मुहल्ले के लोगो का भी आना-जाना हो रहा मुश्किल यहाँ समीप में ही माडा का ऑफिस है। जिसके जिम्मे पूरे बाघमारा की सफाई का कार्य है। परंतु बंगाली पाड़ा की गंदगी देखकर दीया तले अंधेरा वाली कहावत याद आती है। बगल में ही मां काली का मंदिर है। परंतु यहाँ सफाई का कार्य बिल्कुल ही नारकीय है। यहाँ के लोग इस नारकीय स्थिति में जीने को अभ्यस्त हो गए है।
previous post