नवादा(अवध भारती): जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के छ्बैल गांव में जलवाहक बरन ठाकुर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि जल वाहक गांव के पानी टंकी के कमरे में सोया हुआ था। तभी बाइक से दो अपराधी पहुंचे और चाकू से गला रेत दिया। जख्मी हालत में बरन वहां से घर की ओर भागा और पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना की पुलिस वहां पहुंची और घायल को लेकर इलाज के लिए पीएचसी ले गई। लेकिन बीच रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन कहा जा रहा कि मरने से पहले जल वाहक ने पुलिस को हमलावरों के बारे में कुछ जानकारी दी है। जिसे पुलिस अभी गुप्त रखे हुए है। मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में दहशत व्याप्त हो गया है।