क्राइमझारखण्डताजा खबरें

नवविवाहिता की ससुराल में हत्या, पति गिरफ्तर!

धनबाद: कतरास मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर बस्ती में नव विवाहिता गुंजा देवी 21 की मौत की खबर सुनकर शाहरजोड़ी चंदनकियारी से मृतिका के परिजनों ने पहुचकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुई स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत देकर दहेज प्रथा के कारण जान मारने का आरोप लगाया है। नगदी आलमीरा व अन्य सामान की मांग की थी।मृतकों के परिजनों ने बताया कि सुबह में बेटी से बात हुई तो एकदम ठीक थी तो अचानक मौत की खबर सुनकर सबलोग हैरान ही गये। वे लोग हमेशा और दहेज की मांग करते थे । समान मिलने में देरी होने पर उनकी बेटी गुंजा को ससुराल बालों ने मारपीट करके जान मार दिया। मृतिका के चाचा दशरथ रजवार ने बताया कि माह पूर्व अगस्त 2020 में दान दहेज के साथ शादी हुई थी।जिसे ससुरालवालों ने हत्या कर दी। चेहरे व गर्दन पर जख्म के निशान भी मौजूद है।इस सम्बंध में पुलिस को मिली शिकायत पर पुलिस कार्यवाई करते हुये मृतिका के पति आनंद रजवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

पटना में ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर, स्कूलों में समय सीमा तय

News Crime 24 Desk
error: