रांची(न्यूज़ क्राइम24): रामगढ़ के शास्त्रीनगर नईसराय निवासी एक नवविवाहिता अंकिता कुमारी का शव शनिवार को उसके कमरे से फांसी के फंदे से झूलता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में बमडीह,बरवाडीह (लातेहार) निवासी मृतका के भाई अनिकेत कुमार ने रामगढ़ थाने में दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाकर रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के आरोपी पति पवन कुमार को हिरासत में लिया है। इधर,आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका के भाई ने कहा कि गत 13 मार्च को उसकी बहन की शादी पवन कुमार से हुई थी। सामर्थ्य के मुताबिक नकद सहित दहेज दिए थे।
शादी के बाद से ही उसकी बहन को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा। हमेशा उसके साथ मारपीट भी होती थी। शनिवार की सुबह 8.30 बजे के करीब उसकी बहन की हत्या कर दी गई है। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी का फंदा बनाकर टांग दिया गया था। पति पवन कुमार के अलावा ननद गुड़िया देवी सहित ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर बहन की हत्या कर दी है। इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्याशंकर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा।