ताजा खबरेंबिहार

दीघा-एम्स एलिवेटेड सड़क का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

फूलवारीशरीफ(अजित यादव): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 नवंबर सोमवार को 12 बजकर 30 मिनट पर बहुप्रतीक्षित दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड़ का फीता काटकर और रिमोट से उद्घाटन कर किया। जमीन से 80 फिट ऊंचाई पर निर्मित बिहार के सबसे लम्बे एलिवेटेड सड़क पुल पर रोमांचक सफर के लिए अब वाहन फर्राटा भरेंगे। उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाली दीघा सोनपुर पुल के पास जाकर मिलने वाली इस अति महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन समारोह में सीएम नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद व रेणु देवी एवं पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे सांसद रामकृपाल यादव समेत पूरा प्रशानिक अमला के साथ मुख्यमंत्री का काफिला इस एलिवेटेड सड़क पुल से होकर दीघा की ओर कूच कर गया । समारोह में उद्घटान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की एम्स – दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण का उदेश्य पटना स्थित एम्स हॉस्पिटल को बिहार राज्य के सुदूर क्षेत्रों एवं उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से द्रुत गति सम्पर्कता प्रदान करने हेतु किया गया है। इसके निर्माण के लिए उन्होंने सात वर्ष पहले जो सपना देखा था आज उसे पूरा कर एम्स पटना आने वाले मरीजों के लिए वरदान का रूप दिया है। साथ ही पटना से उत्तर बिहार आने जाने वालों और दक्षिण क्षेत्र से गंगा पार आने जाने वालों को काफी सहूलियत और कम समय मे आवागमन हो सकेगा। सीएम ने कहा कि हमारा सपना था कि बड़े शहरों की तरह पटना में भी पूल के ऊपर पुल का रोमांचक सफर हो जिसे आज पूरा कर जनता को समर्पित किया गया । यह परियोजना बिहार में इस प्रकार की पहली एलिवेटेड परियोजना है । इस परियोजना में सोन नहर ( खगौल – दीघा नहर ) के ऊपर 8.45 कि ० मी ० की 4 – लेन एलिवेटेड रोड एवं इसके पहुँच पथ में 2 – लेन एवं 4 – लेन पहुँच पर्थ का निर्माण किया गया है । इस परियोजना का निर्माण बिहार सरकार के उपक्रम बिहार राज्य पथ विकास निगम लि . द्वारा कराया गया है । इस परियोजना में पटना – मुगलसराय रेलखंड ( दानापुर रेलवे स्टेशन के निकट ) के ऊपर एक आरओबी का निर्माण किया गया है जिसकी लम्बाई 106 मी ० है और यह आईओबी हिन्दुस्तान का सबसे लम्बा सिंगल स्पैन ओपन वेब स्टील ग्रीडर आरओबी है । इस एलिवेटेड परियोजना के निर्माण से पटना शहर को जाम से छुटकारा प्रदान करने में काफी मददगार साबित होगी साथ ही जे.पी. सेतु से परिचालित होने वाले यातायात को उत्तर बिहार जाने एवं उत्तर बिहार से नौबतपुर , औरंगाबाद इत्यादि जगहों पर जाने में काफी सहुलीयत प्रदान करेगी । सीएम खगौल-लखपर से एलिवेटेड सड़क पर चलेंगे पुल के बीच में एलिवेटेड रोड का जायजा लेंते लिया और इसके बाद वे दीघा छोर पर उतर गए । गौरतलब है कि देश के सबसे बड़ी दीघा-एम्स एलिवेटेड सड़क परियोजना नवंबर 2013 में शुरू हुई थी. इसका शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार ने ही वाल्मी कैम्पस में आयोजित एक भव्य समारोह में किया था । एनएच 98 के एम्स गोलंबर से शुरू होकर जेपी सेतु के दक्षिणी छोर तक बने इस सड़क की कुल लंबाई 12.7 किलो किलोमीटर है. परियोजना के तहत शहर पर 8.45 किलोमीटर में फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया है जबकि इसके 3.75 किलोमीटर पहुंच पथ में दो व चार लेन सड़क का निर्माण किया गया है. इस नई सरकार में यह पहली परियोजना है जिसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

न्यायालय के आदेश को भी नहीं मानती बेउर जेल प्रशासन! 24 घंटा अंतिम संस्कार के लिए मिला था कोर्ट से पैरोल का समय, लेकिन…

58 व्यक्ति की हत्या कर शव को गोभी खेत मे फेंका, पुलिस जांच में जुटी

बुजुर्गों का कल्याण, मोदी सरकार की प्राथमिकता : रविशंकर प्रसाद