बिहार

दिव्य ज्योति अस्पताल विराटनगर द्वारा एक दिवसीय शिविर!

अररिया(रंजीत ठाकुर): दिव्य ज्योति अस्पताल प्राoलिo, बिराटनगर द्वारा आज रविवार को नरपतगंज प्रखंड के भंगही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीपुर भंगही में एक दिवसीय शिविर लगाकर गरीब एवं असहाय लोगों के आंख एवं कान के रोगियों की निःशुल्क जांच कर एवं काफी कम कीमत पर उन्हें दवाएं भी दी गई.

भंगही पंचायत के आसपास एवं दूर-दराज से लोग इलाज कराने हेतु कैंप में पहुंचे, जहां अस्पताल के वरीय आंख रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार साह एवं कान रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक मंडल द्वारा आंख एवं कान के रोगियों की निशुल्क जांच की गई एवं उन्हें काफी कम कीमत पर दवाएं भी उपलब्ध कराई गई.

Advertisements
Ad 2

भंगही, सोनापुर, भोड़हर, श्यामनगर, पौसदाहा, मानिकपुर, मिल्की डुमरिया आदि स्थानों से आये करीब डेढ़ सौ से भी अधिक रोगियों की निःशुल्क जांच कर उन्हें दवाएं भी दी गई। सुबह 10:30 बजे से शाम के 5:00 बजे तक रोगियों का इलाज चलता रहा.

इस कैम्प के अस्पताल प्रबंधक राम पंडित, रामानंद साह, मनोज पंडित,लैब सहायक संगीता मेहता के साथ-साथ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव, अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्यवान मालाकार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रदीप यादव, पूर्व उपसरपंच भूटुंग यादव,ग्रामीण कलामंच अध्यक्ष दुर्गानंद भारती आदि लोगों का काफी योगदान रहा। जबकि इस मौके पर प्रहलाद यादव, सिंघेश्वर साह,सुधीर यादव, जयप्रकाश मालाकार, इंद्र नारायण यादव, विकास राम, संजीव यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

फुलकाहा के श्रवण कॉलोनी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर तैयारी जोरों पर सज रहे हैं पंडाल

भरगामा में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में खौफ, ग्रामीणों की नींद गायब, इलाके में दहशत का माहौल

त्योहार स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिए जाने से लोगो में नाराजगी