बिहार

तेज़ रफ़्तार ऑटो पलटी, आधा दर्जन बाराती जख्मी

जमुई(मो. अंजुम आलम): जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर भजौर गांव के समीप सोमवार की देर रात तेज रफ्तार ऑटो पलट गई। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार आधा दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बारातियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक बालक की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

जबकि सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में दौलतपुर गांव निवासी निरंजन कुमार, बिसकर्म कुमार, सुशीला देवी, इर्चा देवी, कौशल्या देवी,और सूरज कुमार शामिल है। घायलों ने बताया कि दौलतपुर निवासी स्वर्गीय खेलावन मंडल के पुत्र पप्पू मंडल की शादी पत्नेश्वर पहाड़ पर होने वाली थी। जिसको लेकर सभी लोग बारात जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर बालू गिरे होने की वजह से ऑटो अचानक पलट गई जिससे सभी लोग घायल हो गए। फिलहाल सूरज की हालत गंभीर बनी हुई है।

Related posts

जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट की, महिला के साथ की बदसलूकी

शिक्षा सुनहरे भविष्य की कुंजी : तोखन साहू

अब गंभीर टीबी ग्रसित मरीजों का इलाज एवं उपचार जिला यक्ष्मा केंद्र पूर्णिया से हो रहा संभव, सम्पूर्ण उपचार के लिए नहीं जाना पड़ता भागलपुर