अररिया(चंदन कुमार): कोलकाता से जोगबनी के लिए अब लोगों को आने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, रेल प्रशासन ने कोलकाता से जोगबनी व जोगबनी से कोलकाता के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है । कोलकाता से ये ट्रेनें 11 दिसंबर को खुलेगी वही जोगबनी से कोलकाता के लिए 12 दिसंबर को ट्रेन खुलेगी । डिप्टी सीओएम ने इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया कोलकाता से सोमवार बुधवार व शुक्रवार को जोगबनी के लिए ट्रेन चलेगी, वही जोगबनी से मंगलवार गुरुवार व शनिवार को ट्रेन खुलेगी विदित हो कि अररिया जिले के लोगों को कोलकाता जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों के पास कटिहार व किशनगंज जाकर ही ट्रेन पकड़ने का एकमात्र विकल्प बचा था । कोरोना समय में रेलवे द्वारा ट्रेन देने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी ।
previous post